×

महिला की मौत के मामले के Investigation Officer बदलने की IG से मांग 

घटना के 45 दिन बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने का लगाया आरोप 

 

उदयपुर,05.06.24 - अपनी बहन की मौत के मामले में शिकायत दर्ज करवाने के 45 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने को लेकर और मामले के Investigation Officer को बदलने की मांग को लेकर Rajsamand ज़िले के छोटा रेगर मोहल्ला रेलमगरा निवासी 22 वर्षीय कृष्ण कुमार रेगर और उसके परिजनों ने बुधवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांग को जल्द पूरा किये जाने की मांग की। 

मृतक युवती के भाई कृष्ण कुमार ने ज्ञापन के जरिये Inspector General of Police (IG) Udaipur Range Ajay Pal Lamba को अवगत करवाया की उसकी बहन चंचल रेगर को उसके ससुराल वालों द्वारा कथित रूप से प्रताड़ित कर जहर देकर 20 अप्रैल 2024 को मार दिया था, जिसकी FIR उदयपुर के प्रतापनगर थाने में दर्ज करवाई गई थी और इस मामले की जाँच Deputy SP Chagan Rajpurohit द्वारा की जा रही है ।

ज्ञापन के माध्यम से कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया की मामले में उनके द्वारा मुल्जिमानों को गैर कानूनी तरीके से लाभ पहुंचाने की नियत से अनुसंधान में शिथिलता बरती जा रही है। घटना को करीब 45 दिन होने के बावजूद अब तक मुल्जिमानों को गिरफतार नहीं किया गया है। जबकि मुल्जिमान अपने निवास पर एवं नौकरी पर आते-जाते रहे है। प्रार्थी द्वारा Investigation Officer को कई बार उनके लोकेशन की जानकारी दी गई लेकिन हर बार मौके पर पहुंचने से पहले ही उन्हें सूचना मिलने के कारण वह मौके से फरार हो जाते है।

उसने ज्ञापन में ये भी आरोप लगाया की मामले में घटना के करीब 10-12 दिन बाद घटना स्थल पर घटना का मौका नक्शा बनाया गया जिससे मौके पर मौजूद सबूत पूरी तरह से नष्ट हो चुके थे। इसके अतिरिक्त आरोपी कला देवी जो कि मृतका की सास है 29 मई 2024 तक अपनी सरकारी नौकरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साकरोदा में तहसील-गिर्वा में उपस्थिति देती रही लेकिन तब तक प्रार्थी द्वारा कई बार अनुरोध करने के बावजूद उसे पुलिस द्वारा गिरफतार नही किया गया।

कृष्ण के मुताबिक इस षडयंत्र में उसकी बहन चंचल रेगर का ससुर बालुराम रेगर भी शामिल है जो पूर्व में कुराबड़ पंचायत का सरपंच रह चुका है और उसके द्वारा अपनी राजनैतिक पहुंच होने के कारण अनुसंधान में शिथिलता बरतनेके लिए राजनेताओं द्वारा दबाव बनाया गया है। 

उसने ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें और उनके परिवार को Investigation Officer Deputy Sp Chagan Rajpurohit पर विश्वास नहीं है। इसी के चलते उन्होंने Investigation Officer बदलने की मांग की है। 

मृतक चंचल के भाई कृष्ण कुमार ने अपने ज्ञापन में IG को ये भी बताया की घटना से पहले उसकी बहन ने उसे और उसके परिवार के लोगों को कई बार बताया था कि उसके पति अभिषेक रेगर का पिछले कई बरसों से कुराबड़ निवासी महिला सोनु रेगर के साथ अवैध संबंध रहे है। इस कारण भी वह उसकी बहन को प्रताड़ित करता था। कृष्ण कुमार और उसके परिजनों ने एसपी से इस मामले को लेकर निष्पक्ष जाँच और उचित कार्यवाही करने की मांग की है।