×

आबकारी निरोधक दल ने 4 प्रकरण दर्ज कर 1250 लीटर वाश नष्ट किया 

आबकारी निरोधक दल की कार्यवाही

 

उदयपुर 17 दिसंबर 2021। आबकारी आयुक्त डॉ जोगाराम के निर्देश पर चल रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत आबकारी निरोधक दल ने गुरूवार को जिले भर में कई स्थानों पर दबिश देकर महुआ हथकढ़ शराब बरामद की और वाश नष्ट किया।

निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी जितेंद्र पाल सिंह सोढा ने बताया कि प्रहराधिकारी नाथू सिंह कानावत, सरदार गुर्जर और महेंद्र कुमार के साथ गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर धावे दिए गए। 

प्रतापपुरा सापेटिया, गोगुंदा में वढेरों का भीलवाड़ा, मावली में वासलिया में दबिश देकर धनराज पिता धूला, छगनलाल पिता आशुराम, राजेंद्र सिंह पिता रघुनाथ सिंह व सुरेंद्र सिंह पिता किशन सिंह के विरुद्ध कुल 4 प्रकरण दर्ज किए गए एवं 53 लीटर 9 बोतल महुआ हथकढ़ शराब, 24 पव्वे देशी शराब बरामद की गई। 1250 लीटर वाश मौके पर ही नष्ट किया गया। 

कार्रवाई के दौरान बंसीलाल जमादार, बालकिशन सिपाही व जगदीश प्रसाद सिपाही शामिल रहे।