खुद को ज़हरीले इंजेक्शन लगाने से चिकित्सालय कर्मी की मौत
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में खुद को जहरीला इंजेक्शन लगाकर जेके पारस हॉस्पीटल के लेब टेक्निशियन ने अपनी जान से दी।
पुलिस के अनुसार जेके पारस हॉस्पीटल में लेब टेक्निशियन के पद पर कार्यरत सौरभ बाग (20) पुत्र आलोक बाग निवासी पश्चिम बंगाल हाल गढ़ मगरी शोभागपुरा ने इंजेक्शन में जहरीला पदार्थ भरकर खुद को लगा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मंगलवार शाम से ही इसके फोन पर लगातार फोन आ रहे थे और यह फोन उठा नहीं रहा था। पड़ोसियों ने इस बारे मे पुलिस को बताया, जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और युवक को चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मृतक के पिता बुधवार को उदयपुर पहुंचे। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कमरे से मृतक का मोबाइल, वहां पड़ी शीशी और सीरींज जब्त कर ली है।