हिरणमगरी में करंट लगने से युवक की मौत
गुरुवार रात को आये थे चपेट में
Updated: Aug 20, 2022, 11:39 IST
उदयपुर 20 अगस्त 2022 गुरुवार । शहर के हिरणमगरी थाना क्षैत्र में करंट लगगने से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पारोला निवासी 24 वर्षीय धनराज पुत्र प्रभुलाल मीणा गुरूवार रात पैदल-पैदल खेत जाते करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शव सुपुर्द
इसी तरह गोवर्धन विलास थाना क्षैत्र में सेक्टर चौदह निवासी भावेश (24) पुत्र लक्ष्मीलाल पूर्बिया ने कमरे में बेडशीट से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।