सेनेटाइजर सेवन से महिला की उपचार के दौरान मौत
पीहर पक्ष के आने के बाद होगा पोस्ट मार्टम
Apr 24, 2023, 13:21 IST
उदयपुर 24 अप्रैल 2023 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक महिला की सैनिटाइजर पीने से तबियत बिगड़ गई थी जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुखेर निवासी 31 वर्षीय आनंदी वेद पति जगदीश वेद ने पारिवारिक क्लेश के चलते शनिवार को घर में रखा सैनिटाइजर पी लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और परिजन एमबी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान देर रात महिला की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ग्रह कलेश के चलते महिला ने इस तरह का कदम उठाया जिससे उसकी मौत हो गई है। वही मोर्चरी के बाहर भी बड़ी संख्या में परिजन जुटे हुए हैं।
अब महिला के पीहर पक्ष के अहमदाबाद से आने के बाद ही शव पोस्टमार्टम करवा आगे की कार्यवाही की जाएगी।