{"vars":{"id": "74416:2859"}}

डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया डीजल और वारदात में प्रयुक्त दो कारें भी जब्त की 

 

उदयपुर 15 जुलाई 2025 । शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किया गया डीजल और वारदात में प्रयुक्त दो कारें भी जब्त की गई हैं।

13 जुलाई 2025 को प्रार्थी राजकुमार गुजराती ने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी दुकान के सामने खड़े ट्रकों से लगातार डीजल चोरी हो रहा है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा एवं वृताधिकारी छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता से चार संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे रात में सुनसान हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करते थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे पिछले चार से पांच महीनों से देबारी और आसपास के क्षेत्रों में इस तरह की वारदातें कर रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में डीजल बरामद किया है और घटना में प्रयुक्त दो कारें RJ30CB2139 व एक अन्य कार को भी जब्त किया है। मामले में आगे की जांच और पूछताछ जारी है। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरी और नकबजनी की घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।