{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दिलीप नाथ की पुलिस कस्टडी रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ाई 

पूछताछ के दौरान अहम् जानकारियां आई सामने 

 

उदयपुर ,14 मई 2025। नाई थाने के हिस्ट्री शीटर दिलीप नाथ जिसको पुलिस ने ज़िले के केवड़े की नाल इलाके से उसके एक साथी विष्णु के साथ पकड़ा था जब वह महिला का वेश धारण कर गुजरात की तरफ भागने की फ़िराक में था। 

पुलिस द्वारा दिलीप के कब्जे से से एक फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किया गया था। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश किया था जहां से कोर्ट ने आरोपी विष्णु को जुडिशल कस्टडी मे भेज दिया, तो वहीं  दिलीप को पुलिस कस्टडी में भेजा था। 

डिप्टी एसपी गिर्वा सूर्यवीर सिंह ने बताया की मंगलवार को दिलीप को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट द्वारा उसकी रिमांड अवधि को 5 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अभी तक की पूछताछ में दिलीप ने गुजरात के रास्ते विदेश जाने की बात कुबूल की है और उसके लिए उसने बिहार से एक फर्जी पासपोर्ट भी बनवाया है। उन्होंने बताया की पुलिस की एक टीम को दिलीप द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बिहार के लिए रवाना कर दिया है जहाँ से इस मामले में और भी अहम् जानकारियों सामने आने की उम्मीद है। 

गौरतलब है की दिलीप नाई थाने का हिस्ट्री शीटर है और उसके खिलाफ 35 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ हाल ही में 35 लाख रूपए की फिरौती मांगने का मामला दर्ज हुआ था जिसमे वह फरार चल रहा है था।  साथ ही अम्बामाता थाना क्षेत्र में भी राजू तेली हत्याकांड को लेकर पुलिस उसकी तलाश में थी।