×

शराब व्यवसायी और गोगुन्दा थानेदार विवाद के बाद एसपी ने लिया एक्शन  

शराब व्यवसायी ने गोगुन्दा थानाधिकारी पर लगाए थे आरोप

 

उदयपुर 17 मई 2024 । ज़िले के गोगुन्दा में एक शराब व्यवसायी और थानेदार के बीच हुए बंधी के विवाद के बाद अब उदयपुर एसपी ने एक्शन लिया है।उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सभी थानाधिकारियों को अपने अपने सर्कल में 7 दिन का अभियान चलाकर रात 8 बजे बाद बिकने वाली शराब पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

साथ ही कहा है कि अभियान खत्म होने के बाद अगर कहीं रात 8 बजे बाद शराब बिकती हुई मिली तो सम्बंधित थानाधिकारी और बीट कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने थानाधिकारियों को दिए आदेश में यह माना है कि उदयपुर के सभी थाना सर्कल में रात 8 बजे बाद शराब बिकती है और ठेकों के आसपास आपराधिक तत्व बैठे रहते है। ऐसे में सभी थानाधिकारियों को आदेश देते हुए 7 दिन तक अभियान चलाकर 8 बजे बाद शराब की अवैध बिक्री को रोकने के निर्देश दिए है।

7 दिन में प्रभावी कार्रवाई नही हुई और अभियान के बाद कही भी अवैध शराब बिकती पाई गई तो इसके जिम्मेदार सम्बंधित थानाधिकारी और बीट कांस्टेबल होंगे।