उदियापोल पर दुकानदारों में आपसी विवाद में एक घायल
दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था
Feb 11, 2025, 11:34 IST
उदयपुर 11 फ़रवरी 2025 । शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के उदिया पोल चौराहे पर दो दुकानदारों में आपसी विवाद हो गया। इस दौरान एक दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में चाय का ठेला लगा कर व्यापार करने वाला राजू नाम का व्यक्ति घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार राजू चाय वाले के दुकान के पास एक नाई की दुकान है और दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार देर शाम को विनोद और पीयूष ने चाकू ओर कैची से किया हमला कर दिया जिससे राजू चाय वाला घायल हो गया।
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता पुत्र को डिटेन कर मामले में जांच शुरू कर दी। तो वहीं दूसरी ओर घायल राजू चाय वाले को मौके पर खड़े लोग एमबी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका उपचार किया जा रहा है ।