×

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ गिरफ्तार

8 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया 

 

उदयपुर 25 अक्टूबर 2024। संभागीय उउपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो की छापामारी के ठीक एक दिन बाद शुक्रवार को शहर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी भूपालपुरा मुकेश सोनी ने बताया किया राठौड़ को अवैध शराब और वन जीवों के नाखुनो और सींग को अवैध रूप से रखने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें 8 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

गौरतलब है संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के ठिकानों पर एसीबी ने गुरुवार को छापामारी की थीं। दो दिनों के भीतर टीम को उनके सरदारपुरा स्थित मकान से करीब डेढ़ किलोग्राम सोना और 13 किलोग्राम चांदी के आभूषण और 3 लाख रूपय नकद राशि बरामद हुई है। साथ ही तलाशी के दौरान टीम को 100 से अधिक शराब की बोतले और वन जीवों के नाख़ून और सींग भी मिले हैं। इसी के चलते उन्हें शुक्रवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।