{"vars":{"id": "74416:2859"}}

RNT हॉस्टल में डॉक्टर की करंट लगने से मौत 

रेज़िडेंट डॉक्टरों ने प्रदर्शन करते हुए लापरवाही का आरोप लगा ज़िम्मेदारो से मांगा इस्तीफ़ा 

 

उदयपुर 19 जून 2025।   आरएनटी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में आज सुबह साढ़े तीन बजे एक दर्दनाक हादसे में डॉक्टर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक डॉक्टर रवि शर्मा खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत थे और इन दिनों आरएनटी मेडिकल कॉलेज के चेतक सर्किल स्थित पीजी हॉस्टल में अपने चचेरे भाई डॉ प्रशांत के पास रुके हुए थे। घटना को लेकर डॉक्टरों में रोष व्याप्त है. और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए ज़िम्मेदारो से इस्तीफे की मांग की है। 

घटना के समय डॉक्टर रवि शर्मा अपने कमरे में कूलर में पानी पीने गए तभी उन्हें करंट लग गया। करंट लगने के बाद वह जोर से चिल्लाए और मौके पर ही बेसुध हो गए। पास के कमरे में मौजूद अन्य डॉक्टरों ने उनकी आवाज सुनी और तुरंत पहुंचे। उन्होंने रवि शर्मा को सीपीआर दिया और फिर तुरंत एमबी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मूलतः नागौर ज़िले के निवासी डॉक्टर रवि शर्मा ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान डॉक्टर्स की टीम में भी शामिल थे, फ़िलहाल खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड थे एवं जल्द ही एमबी हॉस्पिटल में अपनी नई ड्यूटी जॉइन करने वाले थे। ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए वह उदयपुर आये थे अपने चचेरे भाई डॉ प्रशांत शर्मा के साथ आरएनटी पीजी हॉस्टल के कमरे न. 424 में रुके हुए थे ,डॉ रवि शर्मा विवाहित थे उनके दो बच्चे और एक बहन उनके साथ ही रहती थी। उनके निधन से चिकित्सा समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। 

रेज़िडेंट डॉक्टरों ने लापरवाही का आरोप लगा ज़िम्मेदारो से मांगा इस्तीफ़ा 

डॉ रवि शर्मा के निधन से रेजिडेंट डॉक्टरों में रोष व्याप्त हो गया।  रेजिडेंट डॉक्टरों ने डॉ रवि शर्मा का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग की है।  मेडिकल बोर्ड में रेज़िडेंट डॉक्टरो को शामिल मांग करते हुए ज़िम्मेदार अधिकारियो पर कड़ी कार्यवाही और इस्तीफ़ा देने की मांग की है।  रेजिडेंट डॉक्टरों ने घटना के हड़ताल शुरू कर दी है। एवं ज़िम्मेदारो के इस्तीफे और कार्यवाही होने तक पोस्टमॉर्टम नहीं होने देने की चेतावनी दी है। डॉक्टरों ने ज़िम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। 

कूलर में करंट को लेकर पहले भी की थी शिकायत 

मृतक डॉ रवि शर्मा के चचेरे भाई डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि वाटर कूलर में करंट की शिकायत पहले भी 2-3 बार की गई लेकिन ज़िम्मेदारो ने इस पर ध्यान नहीं दिया और यह दर्दनाक हादसा सामने आ गया। डॉ प्रशांत शर्मा ने ज़िम्मेदारो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही और इस्तीफ़ा देने की मांग को दोहराया। वहीँ फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।