तैनात पुलिस की नाकाबंदी देख पलटा डोडा पोस्त का ट्रक

मादक पर्दाथों की विरुध अभियान में 40 लाख रुपए की कीमत का 1 हजार 12 किलोग्राम डोडा चुरा किया बरामद

 
तैनात पुलिस की नाकाबंदी देख पलटा डोडा पोस्त का ट्रक

मौका पा कर ट्रक चालक फरार हो गया

उदयपुर। अवैध मादक प्रदार्थों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में एक बार फिर उदयपुर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता लगी।  दरअसल, नेशनल हाईवे 76 पर वासुदेव होटल के सामने लगी पुलिस की नाकाबंदी देख एक आईसर 407 (नंबर G.J  17 UU 6816 ने जब आईसर मुड कर वापस जाने लगा तब संदिग्ध होने की आशंका पर पुलिस के पीछा करने पर मेनार पुलिया को क्रॉस कर न्यू मातेश्वरी होटल की तरफ आईसर पलट गई।  मौका पा कर ट्रक चालक फरार हो गया।   

खेरोदा  थानाधिकारी मोहम्मद फारुख ने  बताया की कोरोना के कारण नेशनल हाईवे 76 पर नाकेबंदी की गयी थी जिसके तहत वहां से गुजरने वाले हर वाहनों से पूछताछ किकी जा रही है। वही इस डोडा - पोस्त की ट्रक पर शक होने व पीछा करने पर एक हजार 12 किलोग्राम डोडा - पोस्त के 49 कट्टे बरामद किये गए 71/2021 धारा 8/15 NDPC एक्ट के तहत इस वारदात की कारवाही जारी है।