{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ड्रीम लाइफ वैलनेस कम्पनी पर युवाओं से नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप

पुलिस जांच में जुटी

 

उदयपुर 29 जुलाई 2025  - शहर के सवीना थाना क्षेत्र में स्थित ड्रीम लाइफ वैलनेस कम्पनी के खिलाफ युवाओं से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

आरोप है कि कम्पनी ने युवाओं को नौकरी देने के नाम पर बुलाया और उनसे हजारों रुपये की ठगी की।

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में युवाओं ने बताया कि कम्पनी ने उन्हें बेहतर रोजगार देने का झांसा देकर उदयपुर बुलाया और फिर उनसे मोटी रकम वसूल ली गई।

इस ठगी से परेशान होकर युवाओं ने सवीना थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

सवीना थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि मंगलवार को सीकर निवासी कुछ युवा थाने पहुंचे और कम्पनी के खिलाफ रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीन से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।

यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली है, जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर भी नाराजगी देखी जा रही है।