{"vars":{"id": "74416:2859"}}

लग्जरी कार और 6 लाख रुपये कैश चोरी करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार

डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
 

उदयपुर,6 मार्च 2025। ज़िले के सुखेर थाना क्षेत्र में इवेंट मैनेजर अंकित भार्गव से 6 लाख रुपये नकद और 32 लाख रुपये की इनोवा हाईक्रॉस कार लेकर फरार हुए चालक जयकिशन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अंकित भार्गव ने बताया कि 26 फरवरी को उन्होंने एक इवेंट के लिए इनोवा कार बुक की थी, जिसे जयकिशन चला रहा था। होटल आईटीसी में पहुंचकर उन्होंने कार में सामान और कैश से भरा लैपटॉप बैग रखा। जब उन्होंने रात में बैग चेक किया, तो रुपये गायब थे, और ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने तकनीकी सहयोग और सूचना के आधार पर जयकिशन को डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी हुई कार और 6 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं।