×

वाहन चालक से लूटे 43 हजार

एकलिंगपुरा के पास दो बदमाशों ने वाहन चालक की गर्दन पर चाकू लगाकर 43 हजार रुपए लूट लिए

 

उदयपुर ज़िले के सविना थाना क्षेत्र में एकलिंगपुरा के पास दो बदमाशों ने वाहन चालक की गर्दन पर चाकू लगाकर 43 हजार रुपए लूट लिए।

पुलिस ने बताया कि हिम्मतनगर प्रांतीज पटेलवास निवासी मंसूरी हारून पुत्र युसूफ ने मामला दर्ज कराया। बताया कि वह अपना लोडिंग वाहन लेकर प्रांतीज हिम्मतनगर गुजरात से पत्ता गोभी भरकर कोटा की मंडी में ले गया था। उसके साथ हिम्मतनगर प्रांतीज पटेलवास निवासी निकुल कुमार पुत्र नटू भाई भी था। कोटा से लौटते समय शनिवार शाम एकलिंगपुरा के पास बिना नम्बर की बाइक पर आए दो बदमाशों ने गाड़ी को रुकवा दिया। आरोपियों ने दोनों की गर्दन पर चाकू लगाकर धमकाते हुए 43 हजार रुपए लूट लिए। यहां से भागते आरोपियों का पीछा किया तो बाइक स्लीप होकर वे गिर गए। जब पुलिस द्वारा उनका नाम पता पूछा गया तो खांजीपीर निवासी वाजिद पुत्र अहमद खान और किशनपोल शाहबाद पुत्र अजीज खान होना बताया।