×

मादक प्रदार्थ की तस्करी करने वाला पुजारी पुलिस की हिरासत में 

मंदिर में चढ़ाने वाली भांग को गांजा बनाकर बेचने का करता था काम 

 

उदयपुर 18 जनवरी 2022 । खेरवाड़ा पुलिस ने मादक तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 6 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया। 

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम 7 बजे खेरवाड़ा थानाधिकारी श्याम सिंह, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश, कॉन्स्टेबल नरेश, भरत, रमेश मय जाब्ता नाकाबंदी के लिए जवास लराठी की तरफ रवाना हुए। वागपुरा तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों की जाँच की जा रही थी। 

इस दरमियान तभी एक युवक कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा लिए पैदल जा रहा था। पुलिस को देख युवक भागने लगा, जिस पर पुलिस को युवक पर संदेह हुआ और पुलिस ने युवक को पकड़कर कट्टे की जाच की तो कट्टे में अवैध गांजा पाया गया। 

पुलिस ने  अवैध गांजे को जब्त कर आरोपी धीरा पुत्र होमा बोड़ात निवासी लराठी पिपलदरा को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपी शिव मंदिरों में चढ़ाने वाली भांग को गांजा बनाकर बेचने का काम करता था। आरोपी खुद पुजारी है, उसने अपने घर पर भी छोटा सा मंदिर बना रखा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज दिया है।