कानोड़ CHC में शराब के नशे में डॉक्टर का हंगामा 

साथी डॉक्टर को घसीटा, केस दर्ज

 
Kanod CHC

उदयपुर 23 मार्च 2025। ज़िले के कानोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुरेंद्र बिजारणिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथी डॉक्टर राजेश करणपुरिया को जबरन शराब पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया। मना करने पर डॉक्टर सुरेंद्र ने कथित रूप से डॉ. राजेश के साथ मारपीट की, उन्हें घसीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए, जिससे वे घायल हो गए।  

इस मामले में पीड़ित डॉक्टर राजेश करणपुरिया ने कानोड़ थाने में डॉक्टर सुरेंद्र बिजारणिया और अकाउंटेंट राजेंद्र शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।  

शिकायत के अनुसार, शनिवार रात करीब 11 बजे डॉक्टर सुरेंद्र, डॉ. राजेश के सरकारी आवास पर पहुंचे और बार-बार घंटी बजाकर उन्हें बाहर बुलाया। जबरन शराब पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया और मना करने पर गाली-गलौज करते हुए कच्ची सड़क पर घसीटा। इस हंगामे के दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जिन्होंने घटना का वीडियो बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया।  

कानोड़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

बीसीएमओ डॉ. संकेत जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सीएचसी प्रभारी डॉ. पवन जाट से जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि डॉ. सुरेंद्र ड्यूटी से गायब हैं और अपने क्वार्टर में भी मौजूद नहीं हैं। इस गैर-हाजिरी को लेकर उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। साथ ही सीएमएचओ ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।    

इस घटना के बाद सीएचसी कानोड़ में हड़कंप मच गया है। डॉक्टरों के बीच इस तरह के विवाद से स्वास्थ्य विभाग में नाराजगी देखी जा रही है। अब सभी की निगाहें इस मामले में होने वाली कानूनी कार्रवाई पर टिकी हैं।