×

नशा करते युवक को टोका तो वृद्ध पर चाकू से हमला

उदयपुर के नाथीघाट का मामला  

 

उदयपुर 11 फरवरी 2023 । अंबामाता थाना क्षेत्र के नाथी घाट पर एक युवक ने एक वृद्ध पर चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय भंवर  भारती निवासी ब्रह्मपोल नाथीघाट पर नशा करने वाले युवकों को टोकना भारी पड़ गया।

नशा कर रहे युवको को जैसे ही भंवर भारती नामक व्यक्ति ने टोका कि यहां पर बैठकर नशा मत किया करो तो युवक ने तैश में आकर भंवर भारती पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

चाकू भंवर की पसलियों में अटक गया आनन-फानन में भंवर भारती को चांदपोल सेटेलाइट अस्पताल ले जाया गया जहां से भंवर भारती को महाराणा भोपाल चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस के द्वारा उक्त युवक को गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया है और मामले में जांच जारी है।