×

उदयपुर जिला स्पेशल पुलिस की बड़ी कामयाबी 1400 किलो नकली मावा जब्त किया गया

फिलहाल टेस्टिंग के लिए मावा के नमूनों को लैब में भेज  दिया गया है

 

जिला स्पेशल पुलिस इस मामले की कर रही है छान-बीन  

उदयपुर - शहर के भीतरी इलाके में स्थित तीज का चौक क्षेत्र में एक मिष्ठान भंडार पर 1400 किलो नकली मावा बरामद किया गया। मिष्ठान भंडार के व्यापारी और दुकान से जप्त किया गया नकली मावा की जांच पड़ताल चल रही है।  

एक तरफ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की और से शहर की जनता को आग्रह किया जा रहा है ताकि किसी की स्वस्थ के साथ खिलवाड़ न हो वही दूसरी और मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग नकली मावा का इस्तेमाल कर रहे है। हलांकि अभी जिला स्पेशल पुलिस इस मामले की छान-बीन  कर रही है की यह मावा कहाँ से सप्लाई हुआ है और कहाँ सप्लाई होगा, कितने लोग इस मुनाफे की लालच में लिप्त है।  

फिलहाल टेस्टिंग के लिए मावा के नमूनों को लैब में भेज  दिया गया है। प्राथमिक तौर पर मावे के मावे के होने की पूरी संभावना है। कार्रवाई के दौरान धानमंडी थाने से जाब्ता भी मौके पर पहुंचा । डीएसटी टीम के प्रभारी दिलीप सिंह झाला ने बताया की नकली मावे से सम्बंधित लगातार सूचना प्राप्त हो रहे थी। जिसके बाद डीएसटी टीम द्वारा गोदाम पर दस्तक दे कर मावे की पहचान के लिए कुछ नमूना फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा लिए गए।