अवैध हथियार और मादक पदार्थों पर शिकंजा
उदयपुर, 14 फरवरी - पुलिस की डीएसटी टीम ने थाना सविना और थाना डबोक के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
इस अभियान में एक विधि से संघर्षरत बालक के पास से अवैध देशी कट्टा व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, वहीं दूसरी कार्रवाई में 841 ग्राम गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
अवैध हथियार जब्त, विधि से संघर्षरत बालक डिटेन
पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों और हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नु के नेतृत्व में थाना सविना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई की गई। इस दौरान एक विधि से संघर्षरत बालक के पास से बिना लाइसेंस का एक अवैध देशी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए, जिसे डिटेन कर लिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।
841 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
इसी विशेष अभियान के तहत डीएसटी और थाना डबोक की संयुक्त कार्रवाई में 841 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य व्यक्तियों की भी जांच कर रही है।