{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दुबई से संचालित 5 करोड़ रुपये की ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़ 

सात आरोपी गिरफ्तार

 

उदयपुर 17 जुलाई 2025। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से संचालित हो रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस सट्टेबाजी नेटवर्क से करीब 5 करोड़ रुपये का लेन-देन सामने आया है। पुलिस ने मौके से सात युवकों को गिरफ्तार कर सट्टेबाजी में इस्तेमाल होने वाला सामान जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, 19 एटीएम कार्ड, 5 बैंक पासबुक, 8 चेकबुक, एक जियो राउटर, चार्जर, एक रजिस्टर और 26 पेज की हिसाब सामग्री जब्त की गई है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर की गई। कार्रवाई की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी नगर पूर्व छगन राजपुरोहित ने की। टीम का नेतृत्व जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्याम सिंह और थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने किया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आर्ची गैलेक्सी अपार्टमेंट, पावर हाउस देबारी के एक फ्लैट में कुछ युवक ऑनलाइन गेम और सट्टा साइट्स के जरिए लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। पुलिस ने फ्लैट नंबर 807 पर दबिश दी, जहां सात युवक लैपटॉप और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टा खेलते मिले।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे दुबई से संचालित बेटिंग वेबसाइट्स जैसे ROCKYBOOK.COM, [WWW.R9EXCH.IN] (http://WWW.R9EXCH.IN), [WWW.DIAMONDEXCH99.NOW] (http://WWW.DIAMONDEXCH99.NOW), [WWW.ROCKYBOOK247.COM] (http://WWW.ROCKYBOOK247.COM) और [WWW.DURGA247.COM] (http://WWW.DURGA247.COM) के जरिए मास्टर आईडी से सट्टा खिलाते थे। ये आरोपी हार-जीत के आधार पर लोगों से मोटी रकम वसूलते और फर्जी खातों, सिम कार्ड, एटीएम व अन्य उपकरणों का उपयोग कर ठगी करते थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:

1. सचिन निवासी नीमच, मध्यप्रदेश
2. नवीन निवासी प्रतापनगर, जोधपुर
3. ओमनारायण निवासी गिलुण्ड, राजसमंद
4. कश्यप निवासी घाणेराव, पाली
5. अजय निवासी गिलुण्ड, राजसमंद
6. महेश निवासी दुदीया, जोधपुर
7. अभिषेक उर्फ अभि निवासी नीमच, मध्यप्रदेश

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस ऑनलाइन गैंग के संचालक समेत अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।