×

RPSC REET EXAM 2022 में डमी परीक्षार्थी बिठाने वाला दलाल सरकारी टीचर व मूल परीक्षार्थी  गिरफ्तार

परीक्षा पास कराने के नाम पर दिये 8 लाख रुपये

 

प्रकरण में पूर्व में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चूका है

उदयपुर 19 अक्टूबर 2023। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित REET Examination 2022 में डमी परीक्षार्थी (Dummy Candidate) बिठाने वाले दलाल और उसके साथी जो की परीक्षा में बैठने वाला मूल अभ्यर्थी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। इस से पूर्व इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है। 

उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव द्वारा कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित रीट 2022 परीक्षा में बैठे डमी परीक्षार्थी व दलालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेशों के बाद इस कड़ी में शहर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने इस मामले में दलाल रहे सरकारी टीचर और परीक्षा के मूल अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया।

गौरतलब है की हिरण मगरी थाने में IPC की धारा 419, 420, 467, 468 ,471, 120बी और 3, 4, 6, 9 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम (Rajasthan Public Examination Act) 1992 व् 2022 की धारा 3, 4, 6, 10 के तहत मामला दर्ज किया गया था और अनुसन्धान जारी था।  

गिरफ्तार किये गए मूल परीक्षार्थी संजय पुत्र लालु पारगी पेशा खेती निवासी बासवारी, फला काली मगरी, ग्राम पंचायत सुल्तान जी का खैरवाडा, झाडोल उदयपुर व दलाल सरकारी अध्यापक बंशीलाल पुत्र गणेश लाल अहारी निवासी आहारी फला वाडद थाना झाडोल, हाल कबुतर खाना गली बस स्टेण्ड के पास, धरियावद जिला प्रतापगढ को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। 

गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तों का न्यायालय से पी.सी. रिमाण्ड (Police Custody Remand) प्राप्त कर उनसे इस मामले में अग्रिम अनुसंधान (Further Investigation) जारी हैं।