×

डूंगरपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा में पकड़ा डमी अभ्यर्थी  

पुलिस को एक अभ्यर्थी के बोलने के लहजे से आशंका

 

बांसवाड़ा के अभ्यर्थी की एवज में दी परीक्षा 

डूंगरपुर में पटवारी भर्ती परीक्षा के पहले चरण में पुलिस ने डमी अभ्यर्थी को दबोचा। युवक पाली जिले का रहने वाला है। उसने बांसवाड़ा के अभ्यर्थी की एवज में परीक्षा दी। पुलिस ने आरोपी से फर्जी आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए है। साथ ही उसकी ओएमआर शीट पर मार्क लगवाया।

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बोरी स्थित गुरुकुल परिसर में सुबह पहले पारी में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश देने के लिए दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को एक अभ्यर्थी के बोलने के लहजे से आशंका हुई। उसके पास बांसवाड़ा निवासी भरतसिंह के नाम का आधार कार्ड और प्रवेश पत्र था। जिस पर संबधित युवक का ही फोटो लगा हुआ था।

पुलिस ने पूरी परीक्षा देने तक उस पर निगरानी रखी। जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई कक्षा कक्ष के बाहर निकलते ही उसे पकड़ लिया। जब थाने पर लाकर पूछताछ की तो युवक ने फर्जी अभ्यर्थी बन कर परीक्षा देना कबूल कर लिया।