जेतपुरा के पास डंपर ने मां बेटी को कुचला, दोनों की मौत
डंपर चालक मौके से फरार
राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र के जेतपुरा गांव में रात्रि को करीब 10 बजे एक मिनरल्स से भरे डंपर ने सड़क के किनारे एक मां बेटी को कुचल दिया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर कई लोगों की भीड़ जमा हो गई।
हादसे की सूचना ग्रामीणों ने केलवा पुलिस को दी जहां पर केलवा थाना अधिकारी संजय गुर्जर मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे जहां मां व बेटी के शव को केलवा अस्पताल में रखा गया है।
थानाधिकारी संजय गुजर ने बताया कि महिला धनोली निवासी मोहनी पत्नी रतन गमेती उम्र 25 वर्ष व उसकी बेटी 6 माह की नैना खटिया पर सो रही थी। रात्रि के समय चालक ने खटिया पर सो रहे एक मां व बेटी को कुचल दिया। घटना के चालक मौके से फरार हो गया। वही मौके पर कई लोगों में आक्रोश देखा गया।
पुलिस मामले को लेकर अनुसंधान में जुटी हुई है वहीं पुलिस ने डंपर को ज़ब्त भी कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला जेतपुरा के पास जेके मिनरल्स मिनकेम पर कार्य करती थी जो वही सोई हुई थी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा परिजनों को सूचित किया है।