×

ईसवाल के क्रेशर प्लांट से डम्पर चोरी

Creta कार में सवार होकर पहुंचे चोर 

 

उदयपुर 13 जुलाई 2024। ज़िले के बड़गांव थाना क्षेत्र के इसवाल इलाके के सेलु गांव से एक डंपर चोरी करने की घटना सामने आई है , साथ ही घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक चौंका देने वाली बात सामने आई है कि डंपर चुराने के लिए चोर Creta कार में सवार होकर पहुंचे थे।

घटना गुरुवार 11 जुलाई 2024 देर रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। डंपर मालिक राहुल दया निवासी सेक्टर 8 हिरण मगरी का कहना है कि वह सेलू गांव में अपना क्रेशर प्लांट चलते हैं, उनके पास और भी कई डंपर हैं, पेशे से AA केटेगरी सिविल कांट्रेक्टर राहुल दया का कहना है कि सिविल कंस्ट्रक्शन के पेशे में होने की वजह से उनका खुद का क्रेशर प्लांट भी है जहां पर वह अपने डंपर को खड़ा करते हैं।

बीती रात राहुल दया के ड्राइवर ने डंपर को क्रेशर प्लांट के बाहर पार्क किया था। इसके बाद ड्राइवर सोने के लिए चला गया, डंपर के स्टार्ट होने की आवाज सुनकर ड्राइवर और अन्य स्टाफ मेंबर्स को लगा कि पास के क्रेशर प्लांट का कोई डंपर स्टार्ट हुआ है।

अगली सुबह जब ड्राइवर क्रेशर प्लांट पर पहुंचा तो उसने देखा कि डंपर मौके से गायब था, उसने तुरंत इस घटना की जानकारी राहुल को दी,जिस पर राहुल तुरंत अपने क्रेशर प्लांट पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा तो पाया कि बीती रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच कुछ अज्ञात चोर Creta कार में सवार होकर उनके प्लांट पर पहुंचे थे जिसमें से एक व्यक्ति जिसने अपने मुंह को कपड़े से ढका हुआ था वह कार से उतरा और कुछ देर बाद डंपर में बैठकर डंपर को स्टार्ट कर लेकर रवाना हो गया।

राहुल को कहना है की घटना के सामने आने के तुरंत बाद उन्होंने बड़गांव थाना पुलिस को इसकी जानकारी दे दी, अपने स्तर पर जब टोल नाके और रास्तों में बनी होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख तो उन्हें कविता बीएसएफ कैंप के पास तक आरोपी डंपर ले जाते हुए दिखाई दिए। इसकी जानकारी  भी उन्होंने पुलिस को दे दी।

राहुल को कहना है कि सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी उन्होंने पुलिस को उपलब्ध करा दिए और बड़गांव थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर दी। जिस पर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति और कार के आधार पर पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने के प्रयास कर रही है।

राहुल का कहना है कि यह ईसवाल इलाके की पहली घटना नहीं है, सेलू गांव में ही उनके पड़ोस में मौजूद क्रेशर प्लांट के मालिक सिद्धार्थ शर्मा का भी कुछ दिन पहले एक डंपर चोरी कर लिया गया। हाल ही में गोगुंदा से भी एक सिविल कांट्रेक्टर का डंपर चुरा लिया गया।

उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई डंपरों की चोरी के मामले को मध्य नजर रखते हुए उनके संगठन ने निर्णय लिया है कि वह शनिवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन से मुलाकात कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी और इस तरीके की वारदातों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करेंगे। और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेंगे।