Dungarpur: बैंक मैनेजर के लिए 45000 की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार
डूंगरपुर 13 अक्टूबर 2025 । ACB चौकी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान ग्रामीण बैंक शाखा मेटाली के प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह के लिए रिश्वत लेते समय उसके दलाल भूपेंद्र कुमार परमार, बैंक मित्र मुख्य शाखा डूंगरपुर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी भूपेंद्र को परिवादी से 45,000 रुपये की रिश्वत राशि लेते समय पकड़ा गया।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि 7 अक्टूबर 2025 को शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायत में बताया गया था कि परिवादी ने अपने परिवार के नाम से राजस्थान ग्रामीण बैंक मेटाली शाखा से कुल 11 लाख रुपये के किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के लिए आवेदन किया था। इस दौरान बैंक प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह ने ऋण पास कराने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
ACB रेंज उदयपुर के DIG प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन और डिप्टी एसपी रतनसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में निरीक्षक राजेंद्र सिंह की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। इसमें दलाल भूपेंद्र कुमार को रिश्वत राशि लेते समय पकड़ा गया और राशि बरामद कर ली गई। साथ ही बैंक मैनेजर अभिमन्यु कुमार सिंह को भी डिटेन किया गया है।
ACB अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है।