डूंगरपुर के साबला AEN को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया
उदयपुर ACB की कार्यवाही
उदयपुर 29 जनवरी 2024। उदयपुर एसीबी (ACB) की टीम ने डूंगरपुर जिले के साबला बिजली विभाग के एईएन (AEN) राजेन्द्र कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है | आरोपी ने बिजली ठेकेदार से कमीशन की राशि के रूप में रिश्वत की मांग की थी | साबला ऑफिस में एसीबी की कार्रवाई जारी है।
उदयपुर एसीबी के एएसपी विक्रम सिंह ने बताया की बिजली विभाग के ठेकेदार नारुराम ने उदयपुर एसीबी को शिकायत की थी जिसमे बताया था की साबला एईएन राजेन्द्र कुमार बिजली के पोल लगाने के लिए 85 हज़ार कमीशन की डिमांड कर रहा है। जिसमे से परिवादी ने 23 हजार रुपए दे दिए है।
इधर परिवादी की ओर से दी गई शिकायत का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने 7 हजार की राशि ली। इधर शिकायत का सत्यापन होने पर आज एसीबी उदयपुर की टीम ने ट्रेप का जाल बिछाया गया। वही आरोपी एईएन राजेन्द्र कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी की कार्रवाई जारी है।