फ़र्ज़ी ऑयल फैक्ट्री का भंडाफोड़
संचालक समेत 4 गिरफ्तार
सर्वो और हीरो ऑयल के नाम से लेबल लगाकर भरते थे नकली इंजिन ऑयल
उदयपुर 1 फ़रवरी 2022 । सवीना थाना क्षेत्र के डाकण कोटड़ा टोल नाके के पास उदयपुर जिला स्पेशल टीम ने सर्वो और हीरो ऑयल कम्पनी के नाम से फ़र्ज़ी ऑयल कम्पनी का भंडाफोड़ करते हुए संचालक समेत 4 जानो को गिरफ्तार किया है। वहीँ फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में फ़र्ज़ी लेबल्स और हज़ारो लीटर ऑयल बह बरामद किया है।
उक्त कार्यवाही जिला स्पेशल टीम ने डिप्टी जरनैल सिंह ने नेतृत्व में अंजाम में दी गई है। जरनैल सिंह ने बताया की मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के बाद आसपास के क्षेत्रो में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है की फैक्ट्री में सर्वो और हीरो जैसी ब्रांडेड कम्पनी के लेबल्स के साथ नकली ऑयल की पैकिंग की जा रही थी। पुलिस ने 70 ड्रम्स में भरा हुआ 12 हज़ार लीटर ऑयल बरामद किया है। अब इसकी जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने भारी मात्रा में सर्वो और हीरो ऑयल कम्पनी के लेबल्स भी बरामद किये है। वहीँ संचालक मयूर जैन समेत 4 जनो को डिटेन कर उनसे विस्तृत पूछतछ की जा रही है।