शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मरकर हत्या कर दी
मांडवा थाना क्षेत्र के सुलाव गांव की घटना
उदयपुर 21 मई 2024 । जिले के गोगुंदा के मांडवा थाना क्षेत्र के सुलाव गांव में अनाज बेचने के बाद हुए पैसे के लेनदेन को लेकर शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और आरोपी बड़ा भाई मौके से फरार हो गया। वहीँ गोली चलने की आवाज से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
थाना अधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि देर रात दोनों भाइयों के बीच अनाज बेचने के बाद घर आये और दोनों बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे और रूपयों के लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई हदीया पिता हुरता गरासिया ने अपने छोटे भाई लाला पिता हुरता गरासिया उम्र 40 वर्ष की बंदूक से फायर कर गोली मार दी जिसमें लाला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बंदूक की आवाज के बाद परिजन वह आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हुए और मौका देखकर आरोपी हदिया मौके से भाग गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोटडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
वहीं परिजनों से रिपोर्ट मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।