सलूंबर में वृद्ध महिला की हत्या का खुलासा
महिला आरोपी गिरफ्तार
सलूंबर 11 जून 2025। ज़िले के कुण थाना क्षेत्र के धावड़ी कस्बे में एक सूने मकान में वृद्ध महिला की हत्या और लूट की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर लिया है।
पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। वारदात का नेतृत्व जिला पुलिस अधीक्षक सलूंब राजेश कुमार यादव के निर्देशन में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना का खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा और वृताधिकारी हेरम्ब जोशी के निकट सुपरविजन में थाना सलुम्बर, गींगला और कुण की संयुक्त टीमों का गठन किया गया था। टीमों को घटना की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं।
पुलिस टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया और लोगों से गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान एक महिला को डिटेन किया गया। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
घटना की जानकारी 8 जून 2025 को मिली, जब मृतका के रिश्तेदार पिथा डांगी (60) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मृतका मोतीबाई अपने घर में अकेली रहती थीं और उनके पति का देहांत हो चुका था। सोमवार के बाद से उनका कुछ अता-पता नहीं चला। जब घर से बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया। ताला तोड़ने पर मोतीबाई का सड़ा-गला शव मिला और शरीर से पहने हुए गहने गायब थे।
प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धारा 332(ग), 309(4), और 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस जांच के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई, जिसमें धावड़ी निवासी 69 वर्षीय हिरी डांगी पत्नी स्व. हरजी डांगी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है और आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया जाएगा।