बिजली विभाग के केशियर पर करोडो की राशि के गबन का आरोप
RSEB मावली विद्युत विभाग में कार्यरत है कर्मचारी
उदयपुर 25 दिसंबर 2024 । RSEB मावली विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारी ने विभाग में जमा होने वाली 1 करोड़ 14 लाख रूपए की राशि का फर्जी इंद्राज कर गबन कर लिया।
थानाधिकारी मावली रमेश कुमार ने बताया की विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता ब्रजेन्द्र सिंह निवासी नंदन रेलिटक्सी न्यू नवरतन काम्पेलक्स देवरो की मगरी भुवाणा ने रिपोर्ट दी कि मुझ प्रार्थी ने 21 दिसम्बर को एक शिकायत मावली थाने में दर्ज करवाई थी।
शिकायत करने के बाद विभाग के लेखाधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी एवं उनकी टीम ने चीफ केशियर के पद पर कार्यरत धरमवीर चोधरी निवासी गायत्री नगर मावली द्वारा निगम की गबन की गई राशि का प्रारम्भिक स्तर पर आंकलन किया जिसकी अनुमानित राशि लगभग 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रूपए हैं। निगम की इतनी बड़ी राजस्व राशि बिना निगम की जानकारी के धरमवीर चौधरी द्वारा गबन कर दिए जाने से विभाग को भारी आर्थिक नुकसान हुआ ।
थानाधिकारी ने बताया की यह कारनामा चौधरी ने सिर्फ एक महीने में ही किया, धरमवीर चौधरी द्वारा राशि के गबन करने के लिए तथा विभाग के साथ धोखाधड़ी करने के लिए केश बुक में राशि जमा होने की फर्जी इन्द्राज कर दस्तावेजों की कूटरचना की हैं।
उन्होंने बताया की साथ ही निगम काउंटर पर संग्रहित होने वाली नकद राशि को भी निगम के बैंक खाते में जमा नहीं करवाया है। किए गए गबन का पता 19 दिसम्बर को चला, जिस पर प्रारम्भिक जाँच कर 21 दिसम्बर को परिवाद दर्ज करवाया तथा गबन की प्रारंभिक जाँच के आधार पर अनुमानित राशी 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रूपए के गबन करने के लिए रिपोर्ट दी। थानाधिकारी ने कहा की दी गई रिपोर्ट के आधार पर BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।