खेरवाड़ा पंचायत समिति में महिला कार्मिक ने मारपीट कर डाली
कनिष्क तकनीकी सहायक (JTO) साथ पंचायत समिति के संस्थापन शाखा के ऑफिस के घुसकर जमकर मारपीट की
उदयपुर 13 मई 2025। ज़िले के खेरवाड़ा पंचायत समिति में कार्यरत एक महिला ग्राम विकास अधिकारी ने कनिष्क तकनीकी सहायक (JTO) साथ पंचायत समिति के संस्थापन शाखा के ऑफिस के घुसकर जमकर मारपीट कर डाली उस दरमियान ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों ने हड़कंप मच गया वही डरा सहमा JTO प्रदीप सैन अपनी जान बचाकर उदयपुर पहुंचा और जिला परिषद सीईओ को पूरी घटना की जानकारी अवगत कराई।
हालांकि पूरा मामला पूर्व में दर्ज अभद्रता से जुड़ा हुआ है। पिछले दिनों ग्राम विकास अधिकारी महिला ने प्रदीप सैन पर आरोप लगाकर पुलिस थाना खेरवाड़ा ओर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई जांच के दौरान दोनों कार्मिकों को एपीओ कर दिया। जहां JTO प्रदीप सैन का मुख्यालय उदयपुर जिला परिषद एवं महिला सचिव का पंचायत समिति कर दिया गया।
पुलिस जांच के दौरान महिला सचिव द्वारा लगाए आरोप गलत पाया गया जिस पर पुलिस ने JTO को क्लीन चिट दे दी। पुलिस रिर्पोट के आधार पर जिला परिषद सीईओ रिया डाबी ने दिनांक 6 मई को पंचायत समित खेरवाड़ा में अपनी सेवा देने के आदेश जारी किए।
JTO प्रदीप सैन का कहना है कि आज सुबह जिला परिषद के आदेश के बाद रोजाना की तरह व पंचायत समिति खेरवाड़ा पहुंचे और संस्थापक शाखा में अपने हाजरी रजिस्टर पर साइन कर रहे थे उस दरमियां महिला सचिव अचानक से हाथ में डंडा लेकर आई और सभी कार्मिकों के सामने मारपीट कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिस दरमियां वह काफी देर और समय और अपनी जान बचाकर पंचायत समिति से बाहर निकल कर उदयपुर पहुंचे जहां जिला परिषद सीईओ को पूरी घटनाक्रम की जानकारी बताइ।
वही ग्राम विकास अधिकारी महिला का कहना है कि पिछले दिनों दर्ज की गई रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की गई एवं JTO को पंचायत समिति कार्यालय में देखकर आक्रोशित हो गई और उसने कहा कि मैं प्रदीप सेन से मारपीट कर दी हालांकि पूरा मामला आरोपी से जुड़ा हुआ है लेकिन इस कदर पंचायत समिति परिसर के अंदर किसी कर्मचारी के साथ में मारपीट करना कहां तक जायज है?