उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र में क्रॉस रैड में ढाई हज़ार लिटर वाश नष्ट
ग्रामीण क्षेत्र में मावली आबकारी निरीक्षक दल का धावा
Oct 9, 2021, 21:44 IST

50 प्लास्टिक ड्रमों में रखी करीब 2500 लीटर महुआ गुडवॉश उत्तेजित अवस्था में बरामद
उदयपुर जिले में आचार संहिता लागू है। ऐसे में आबकारी निरोधक दल भी अवैध शराब को लेकर कोई कोताही नहीं बरत रहा है।
आबकारी निरोधक दल प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि शनिवार को मावली आबकारी निरीक्षक गोपीलाल के नेतृत्व में उदयपुर ग्रामीण के गिर्वा क्षेत्र में क्रॉस रेड की गई। पुरोहितों का तालाब एवं मेहरों का गुड़ा काला मगरा क्षेत्र में धावों के दौरान अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से रखे कुल 50 प्लास्टिक ड्रमों में रखी करीब 2500 लीटर महुआ गुडवॉश उत्तेजित अवस्था में बरामद की गई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया।
उक्त कार्यवाही में मावली आबकारी थाना प्रहराधिकारी महेंद्र कुमार के साथ आबकारी थाना उदयपुर ग्रामीण एवं मावली का जाब्ता सम्मिलित रहा।