×

आबकारी विभाग ने मावली क्षेत्र में की कार्रवाई

विशेष निरोधात्मक अभियान

 

उदयपुर। आबकारी आयुक्त डॉ जोगाराम के निर्देश पर राज्य भर में चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत बुधवार को श्री विजय जोशी, आबकारी अधिकारी, आबकारी निरोधक दल उदयपुर के नेतृत्व में मावली आबकारी थाना क्षेत्र के खेमली,नउवा,मारूवास,नेगड़िया, भानसोल, बाड़ाबावड़ी, खाम की मादड़ी, विजनवास, कुरड़ा आदि स्थानों में धावे आयोजित किए गए। 

धावो के दौरान अवैध हथकढ़ शराब बनाने के मकसद से रखी करीब 150 लीटर वाश उत्तेजित अवस्था में बरामद हुई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त कुल 26 बोतल अवैध महुआ शराब बरामद कर आबकारी थाना मावली में दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। 

मौके से अभियुक्त जालम सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी नेगड़िया पुलिस थाना घासा के कब्जे से 06 बोतल अवैध महुआ शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है एवं कुरड़ा निवासी रतन सिंह पुत्र प्रेम सिंह राजपूत के कब्जेशुदा मकान रिहायशी से  20 बोतल नाजायज महुआ शराब बरामद की गई।

अभियुक्त रतन सिंह मौके से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।उक्त कार्यवाही में अजय जैन सहायक आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल उदयपुर (अतिरिक्त प्रभार), गोपीलाल आबकारी निरीक्षक वृत्त मावली, महेंद्र कुमार प्रहराधिकारी आबकारी थाना मावली के साथ मावली व उदयपुर का जाब्ता सम्मिलित रहा।