पुलिस थाना खेरवाडा द्वारा 12 घंटो मे किया हाईवे पर लुट का खुलासा
लुट के 2 शातिर अभियुक्त गिरफतार, 2 करोड़ 38 लाख से अधिक का माल एंव वाहन कंटेनर बरामद
उदयपुर 12 जनवरी 2024 । जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भुषण यादव के निर्देशानुसार तिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा पर्वत सिंह एंव वृत्ताधिकारी वृत्त ऋषभदेव हेरम्ब जोशी उदयपुर के पास खाण्डी ओबरी टॉल प्लाजा के पास हूई लुट का 12 घंटों के भीतर ही खेरवाड़ा थाना पुलिस नेखुलासा करते हुए 2 आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी खेरवाड़ा दिलीप सिंह झाला ने बताया की खांडी ओबरी टॉल प्लाजा पर गुरुवार कों हुई लूट की जानकारी मिलते ही उनके द्वारा टीम गठित कर आरोपियों कों पकड़ने के प्रयास शुरू किए गए।
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घंटो मे लुट का खुलासा कर, 2 अरोपीयो को गिरफतार कर लुट में प्रयुक्त मोटर साईकिल आरजे 12 एस क्यू 3726 एवं लूटा गया माल एवं ट्रक नम्बर एम एच 46 यू बी 4216 कंटेनर एवं सील अवस्था मे एक्सपोर्ट कपडा माल बरामद किया गया ।
घटना विवरण
प्रार्थी काला पिता मलुक जाती मेव बागोडीया उम्र 31 साल निवासी वार्ड नम्बर 9 जहानपुर पंचायत समिति मालपुर पुलिस अलवर ने थाने पर लिखित रिपोर्ट दी कि वह बोम्बे एक्पोर्ट कार्गो केरीयर प्राईवेट लिमिटेड मुम्बई मे ट्रक चालक की नोकरी करता है । उसकी कम्पनी के आर्डर के अनुसार 10 जनवरी को रात करीब 10 बजे ट्रक नम्बर एम एच 46 बी यू 4216 कन्टेनर मे एक्पोर्ट कपडा माल भरा हुआ सीलशुदा व साथ मे खलासी अफसर पिता आलमदीन निवासी अलीपुर तिगरा तहसील फिरोजपुर जिरका जिला नुह हरियाणा के साथ लेकर नोएडा दिल्ली से द्रोणागीरी मुम्बई जाने के लिये निकला था।
पीड़ित ने रिपोर्ट दी की 11 जनवरी दिन में करिब 4.30 बजे के आसपास वह खेरवाडा जिला उदयपुर राजस्थान मे टोल नाके से थोडा पहले पहुंचे थे कि एक बाईक पर दो व्यक्ति सवार होकर आये व मोटरसाईकिल को ट्रक के आगे लगा दी उन्हें व खलासी अफसर को लट्ठ से धमका कर ट्रक से नीचे उतार लिया फिर ट्रक की चाबी लेकर ट्रक लुटकर भाग गये। दोनो बदमाशाो ने मिल कर उसे व खलासी को डरा धमका कर ट्रक व माल लुट कर लेकर भाग गये।
पुलिस द्वारा 12.जनवरी को आधी रात मे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम आरोपियों कि तलाश मे टोल नाका ऋषभदेव कागदर, टीडी परसाद पहुँच मुल्जिमान की तलाश कर रहे थी, कि दौराने तलाश मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपीयो की मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 12 एसक्यू 3726 अपाचे मय आरोपी अशोक कुमार व विकेश उर्फ विकाश को कागदर मे टीम द्वारा घेरा डालकर पकड़ लिया गया।
आरोपीयो से मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 12 एसक्यू 3726 अपाचे मौके पर जब्त कि गयी तथा लुट मे लुटे गये माल के संबंध मे आरोपीयो से पूछताछ की गयी तो आरोपी द्वारा लुट कबूल कर लुटा गया ट्रक कंटेनर को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करना बताया जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान से लूटा गया माल ट्रक नम्बर एम एच 46 यू बी 4216 कंटेनर एवं सील अवस्था मे एक्सपोर्ट कपडा माल बरामद किया गया।
खेरवाड़ा पुलिस द्वारा आरोपियों कों गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई। जिस पर एसपी उदयपुर भूवन भूषण द्वारा उच्चाधिकारियो से टीम को उचित ईनाम दिलवाये जाने की घोषणा की गई।