महिला की आपत्तिजनक फोटो खींचकर सहेलियों द्वारा रूपये ऐंठने का आरोप
सूरजपोल थाना पुलिस ने सहेलियों के खिलाफ दर्ज किया मामला
उदयपुर 5 अप्रैल 2024 । शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 28 वर्षीया शादीशुदा महिला ने अपनी ही 2 सहेलियों के खिलाफ उसके अश्लील फोटो खिंच कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख रूपय माँगने की शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है की करीब डेढ़ महीने पहले वह अपनी 2 सहेलियों के साथ जयपुर घूमने गईं थीं, जहां उन्होंने जयपुर पहुंचकर होटल में कमरा लिया और घूमने चले गए, घूमने के बाद जब रूम पर लोटे तो उसकी सहेलियों ने उसके कुछ कथित अश्लील एवं आपत्ति जनक फोटो खींचे जिसकी जानकारी उसे नहीं थीं।
बाद में इस बारे में पता चलने पर पीड़िता ने अपनी दोनों सहेलियों सें इन फोटोज को वायरल ना करने को कहा जिसपर दोनों ने उसे धमकाते हुए 3 लाख रूपए की मांग की। मामले सें घबरा कर पीड़िता ने दोनों आरोपी महिलाओं को 8 मार्च को ₹50000 दें भी दिए जो उन्होंने उस सें गुलाब बाग में बुला कर लिए, लेकिन उसके बाद भी दोनों उसे बाकी के पैसों के लिए परेशान करती रही।
आरोपी सहेलियों की धमकी सें परेशान हो कर पीड़िता ने सूरजपोल थाने में रिपोट दर्ज करवाई।
थानाधिकारी सूरजपोल सुनील कुमार ने कहा की पीड़िता ने रिपोर्ट दी है जिसके आधार पर IPC की धारा 384 मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गईं है। मामले में बताए गए कथित अश्लील फोटोज के बारे में भी जांच की जा रही है।