×

स्टार ब्रेड के नाम की कॉपी कर नकली स्टार ब्रेड बेचने वाली कंपनी के विरोध हुई कार्यवाही 

 

 उदयपुर,22.09.23- स्टार ब्रेड के नाम की कॉपी कर नकली स्टार ब्रेड बेचने वाली महालक्ष्मी फ़ूड प्रोडक्ट कंपनी पर दिल्ली से आई टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया ।   

गौरतलब है की उदयपुर के मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया में संचालित महालक्ष्मी फ़ूड प्रोडक्ट के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी की उदयपुर की इस कंपनी  द्वारा स्टार के नाम से ब्रेड बेचा जा रहा है, जो की स्टार ब्रेड की तरह ही दीखता है कंपनी स्टार फ़ूड प्रोडक्ट के रजिस्टर्ड व्यापर चिन्ह और रजिस्टर्ड कॉपीराइट स्टाइल का उलंघन कर स्टार के नाम से ब्रेड मार्केट में बेचा जा रहा है। इस पर  इसके स्टार फ़ूड प्रोडक्ट्स द्वारा दिल्ली वाणिज्यीक न्यायायलय में नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता नम्रता जैन, विजय सोनी, कृष्णमणि तिवारी एवं नारायण चंदवानी द्वारा वाद दायर किया गया।  

दिल्ली कोर्ट के द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर अंशुल शर्मा ने लोकल  पुलिस के सहयोग से कंपनी के परिसर में पहुंच कर शुक्रवार को कार्यवाही को अंजाम देते हुए वहां मौजूद ब्रेड, ब्रेड बनाने के उपकरण और ब्रांडिंग का अन्य सामान जब्त किया। कार्यवाही के दौरान दिल्ली से आई अधिवक्ताओं की टीम ने कमिश्नर की मौजूदगी में सर्च एंड सीज़र  की कार्यवाही करते हुए वहां मौजूद करीब डेड लाख  रूपए का कर मॉल सील किया गया। 

कमिश्नर अंशुल ने बताया की स्टार कंपनी द्वारा पहली बार महालक्ष्मी फ़ूड प्रोडक्ट के खिलाफ 2016 में लिटिगेशन फ़ाइल की गई थी जिसके बाद कोर्ट द्वारा उन्हें स्टार कंपनी का नाम और लोगो आदी इस्तेमाल नहीं करने के लिए पाबंद किया गया था।  इस फैसले को लेकर इस कंपनी ने हाई  कोर्ट में अपीन  की थी लेकिन वह डिसमिस हो गई थी। 2023 एक बार फिर स्टार कंपनी को जानकारी मिली की महालक्ष्मी फूड्स द्वारा पुनः उनका नाम इस्तेमाल क्र ब्रेड बेचीं जा रही है ,  इसीको लेकर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट द्वारा कमिश्नर नियुक्त करते हुए इस कंपनी की फैक्ट्री पर बन रही ब्रेड और स्टार कंपनी के लोगो और ब्रांड की सभी सामग्री सोज करने के आदेश दिए गए थे जिसकी पलना करते हुए शुक्रवार इस कार्यवाही को विधिवद अंजाम दिया गया है।