{"vars":{"id": "74416:2859"}}

फर्जी कॉल सेंटर मामले में पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट के समक्ष किया पेश 

8 आरोपियों को कोर्ट ने भेजा पीसी रिमांड पर, 35 आरोपी JC हुए 

 

उदयपुर, 2 मई 2025 | सवीना थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को कैनेडियन सिटीजन्स को ऐमेज़ॉन से शॉपिंग करने के नाम पर नकद राशि का फ्रॉड करने वाले चलाए जा रहे फर्जी कॉल सेण्टर के खुलासे के मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण में गिरफ्तार किये गए आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। 

सवीना थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया की थाना की टीम सभी गिरफ्तार आरोपियों को लेकर कोर्ट परिसर में पहुंची जहाँ से कोर्ट ने 8 आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया गया तो वहीँ 35 आरोपियों को जुडिशियल कस्टडी (JC) में भेज दिया गया। 

उन्होंने कहा की अब पुलिस कस्टडी के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी जिसमे और भी बड़े खुलासे होने और और भी लोगों की इस पुरे रैकेट में शामिल होने और उनके नाम सामने आने की सम्भावना है। राव ने कहा की इसके अतिरिक्त मुख्य सरगना दीपेन पटेल उर्फ़ दीपू की तलाश जारी है। 

गौरतलब है की सवीना थाना पुलिस ने एडिशनल एसपी सिटी उमेश ओझा के सुपरविजन में कार्यवाही करते हुए डाकन कोटड़ा स्थित होटल सफायर पर रेड़ कर कुल 41 आरोपियों को फर्जी कॉल सेंटर चलाकर केनेडियन सिटिजंस के साथ ठगी करते हुए पकड़ा था और उनके कब्जे से 30  लेपटॉप, हेड फोन माइके एवं 48 मोबाईल फ़ोन्स भी जब्त किये थे। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल कुछ आरोपी सिक्किम, नागालैंड रहने वाले तो कुछ आरोपी नोएडा के रहने वाले पाए गए थे।