×

Fake News Alert: 16 जुलाई से गहलोत सरकार द्वारा सभी जिलों में कर्फ़्यू लगाने की तैयारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 16 जुलाई से राजस्थान में कर्फ्यू की खबर पूर्णतया झूठी खबर (Fake News) है अतः सभी इसको फॉरवर्ड करने से बचें।
 
 
वैश्विक महामारी कोरोना और लॉक डाउन को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर आजकल फेक मैसेजेस का दौर चल पड़ा है। इससे पहले भी असामाजिक और शरारती तत्वों द्वारा 15 जून से लॉक डाउन की गलत खबर को वायरल किया गया था। 

उदयपुर 16 जुलाई 2020। आज दिन भर सोशल मीडिया पर राजस्थान में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन और कर्फ्यू की खबर का मैसेज वायरल हो रहा है। उक्त मैसेज पूर्णतया फेक और भ्रामक है। न तो राज्य सरकार की ओर से कोई लॉकडाउन की खबर है और न ही केंद्र सरकार की तरफ से इस प्रकार की कोई सूचना जारी हुई है। 

वैश्विक महामारी कोरोना और लॉक डाउन को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर आजकल फेक मैसेजेस का दौर चल पड़ा है। इससे पहले भी असामाजिक और शरारती तत्वों द्वारा 15 जून से लॉक डाउन की गलत खबर को वायरल किया गया था। 

यह है वायरल हो रही फेक न्यूज़ 

"गहलोत सरकार द्वारा सभी जिलों में कर्फ़्यू लगाने की तैयारी.बिग ब्रेकिंग…*
सूत्रों के हवाले से खबर
राज्य में पूर्ण लॉक डॉउन पर मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक।मुख्य सचिव और गृह सचिव सहित कई विभागों के अफसरो के साथ की बैठक सभी जिलों को पूर्ण लॉक डॉउन के लिये दिए गये निर्देश। सूत्रों की माने यो 16 से 31 तक राज्य में लागू रहेगा पूर्ण लॉक* डॉउन आज जारी हो सकता है अधिसूचना।गृह विभाग जारी होगा अधिसूचना।घर पर रहे सुरक्षित रहे"

Udaipurtimes.com अपने पाठको से अपील करता है की लोग ऐसे भ्रामक खबरों पर ध्यान न दे। जिले में यदि कोई लॉकडाउन और कर्फ्यू की खबर ायेगगी तो हमारा प्रयास रहेगा की आप तक पहुंचाए।