नाश्ते का ठेला लगाने वाले के पास से छह लाख के नकली नोट बरामद
अम्बामाता पुलिस थाना ने कार्यवाही करते हुए दो को किया गिरफ्तार
उदयपुर 17 नवंबर 2020। शहर के अम्बामाता पुलिस थाना ने सज्जन नगर रोड पर हिन्द पराठा सेंटर पर काम करने वाले ठेला संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से छह लाख के नकली नोट बरामद किये है।
पुलिस ने बताया की आज मुखबिर के ज़रिये सूचना मिली थी की सज्जन नगर रोड पर स्थित हिन्द पराठा सेंटर पर काम करने वाले सद्दाम और उसके साथी आमीन उर्फ़ सोनू के पास काफी मात्रा में भारतीय मुद्रा के नकली नोट है। जिस पर पुलिस टीम ने हिन्द पराठा से दोनों को डिटेन पूछताछ की गई। वहीँ तलाशी के दौरान दोनों के कब्ज़े से 500-500 रूपये के नोट की 12 गड्डिया (6 लाख) बरामद की गई।
गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान सद्दाम खान पिता रफीक खान निवासी सेंटर जेल के पास कोटड़ा छावनी हाल लाल मगरी अहमद हुसैन कॉलोनी गली नम्बर 3 तथा आमीन उर्फ़ सोनू पिता नसीम खान निवासी सेंटर जेल के पास कोटड़ा छावनी हाल लाल मगरी अहमद हुसैन कॉलोनी गली नम्बर 3 के रूप में की गई है।