{"vars":{"id": "74416:2859"}}

युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया प्रदर्शन

डबोक में शराब की दुकान के सेल्समैन पर मारपीट का आरोप 

 

उदयपुर 21 जुलाई 2025। ज़िले के डबोक थाना क्षेत्र के गुडली गांव में शराब की दुकान पर कार्यरत सेल्समैन द्वारा मारपीट किए जाने के आरोप में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक का शव शराब दुकान के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

मृतक की पहचान 24 वर्षीय कुलदीप उर्फ देवी सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी गुडली के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि करीब एक माह पूर्व शराब दुकान के सेल्समैन मुकेश कुमार बिहारी ने कुलदीप के साथ मारपीट की थी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद से ही उसका इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि घटना करीब डेढ़ माह पुरानी है। दोनों युवक शराब के आदि थे और किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। मामले में आरोपी मुकेश कुमार को उसी समय गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और उसके खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश किया जा चुका है।

पुलिस का कहना है कि उस वक्त सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी। अब युवक की मृत्यु के बाद परिजनों द्वारा किए गए प्रदर्शन को समझाइश देकर शांत कराया गया है।