×

नाबालिग से रेप के आरोप में पिता पुत्र गिरफ्तार 

दोनों आरोपियों को जंगल से पकड़ा गया

 

सलूंबर 29 अगस्त 2024। नाबालिग से रेप के आरोप में 4 महीने से फरार चल रहे आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को जंगल से पकड़ा गया है। घटना उदयपुर संभाग के सलूंबर ज़िले के लसाड़िया थाना इलाके में 3 महीने पहले की है।

थानाधिकारी हर्षराज​ सिंह शक्तावत ने बताया आरोपी 19 वर्षीय  मोतीलाल पिता जगदीश मीणा और 41 वर्षीय जगदीश पिता हीरालाल मीणा निवासी वेलीफला कालीभीत को गिरफ्तार किया है। 

दरअसल 17 साल की नाबालिग को घर पर अकेला देखकर पिता-पुत्र उसके घर गए। किडनैप कर अपने घर लेकर गए थे। करीब दो महने तक पीड़िता को बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपी ने नाबालिग के साथ रेप किया। जैसे-तैसे नाबालिग जान बचाकर वापस आई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। 

एसपी राजेश कुमार यादव के निर्देशन में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। दोनों आरोपियों को लसाड़िया के सुनसान जंगलों से गिरफ्तार किया गया।