×

बेख़ौफ़ चोरो ने अब मंदिर को बनाया निशाना

भुताला में रण मगरी बावजी के मंदिर में चोरी की वारदात 

 

उदयपुर में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद है। खास तौर पर चोरों की नज़र बडगांव इलाके में है। कुछ दिन पहले इसरतो की भागल में एक मकान को निशाना बनाने के बाद अब चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नही छोडा।

बीती रात कुछ चोर बड़गांव थाना इलाके के भुताला में रण मगरी बावजी के मंदिर में घुसे और ताले तोड़कर मन्दिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शनिवार सुबह जब भोपाजी मन्दिर पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे होने के साथ गेट भी खुला था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। 

बाद में भोपाजी ने इसकी सूचना गांव वालों को दी जिस पर लोग मौके पर पहुंचे है और सामान खंगाल रहे है। आपको बता दें कि उदयपुर में इन दिनों चोरी की वारदातें बढती जा रही है ऐसे में बेख़ौफ़ चोर अब भगवान के मन्दिर को निशाना बनाने से भी नही चूक रहे।