×

महिला चैन स्नेचर गिरोह की दो वांछित सदस्या गिरफ्तार

गिरोह की सरगना माँ बेटी को दो दिन पूर्व किया था गिरफ्तार

 

उदयपुर 24 जून 2022 । जिले की झल्लारा थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व महिला चैन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह की सरगना माँ बेटी को गिरफ्तार किया था।  आज पुलिस ने उसी गिरोह की दो अन्य महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया। 

झल्लारा पुलिस थाना के एसएचओ परमेश्वर पाटीदार ने बताया की पूर्व में गिरफ्तार हुई आरोपी माँ बेटी ने पुलिस पूछताछ में अपनी दो अन्य साथियो का नाम भी बताया था। जिनकी पहचान दाखू पत्नी धन्ना कालबेलिया उम्र 53 वर्ष निवासी प्रेमनगर देवपुरा जावर माइंस, पूजा पत्नी अरविन्द कालबेलिया उम्र 26 वर्ष निवासी गाँव पाराई परसाद के रूप में की गई थी। 

उक्त दोनों महिलाओ की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर आज इन दोनों को गिरफ्तार किया गया। मामले में अग्रिम पूछताछ जारी है। इनसे चैन स्नेचिंग की अन्य वारदातों के बारे में तफ्तीश जारी है। 

पुलिस पूछताछ में सामने आया है की आज गिरफ्तार की गई पूजा कालबेलिया भी पूर्व में गिरफ्तार की गई सरगना दुर्गा उर्फ़ लक्ष्मी कालबेलिया की बेटी है।