×

सलूंबर में मस्जिद के नज़दीक नाली में पड़ा मिला पांच माह का भ्रूण

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

 

मानवता एक बार फिर शर्मशार हुई है सलूंबर में एक मस्जिद के नज़दीक सड़क किनारे नाली में लगभग पांच माह का अविकसित भ्रूण पड़ा मिला। इससे वहां पर लोगो की भीड़ लग गई। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है और अब मामले की जांच की जा रहीं है। 

भ्रूण के हाथ, पैर पूरे विकसित थे, जबकि आंख, नाक, कान विकसित नहीं हुए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा दिया। इधर नाली में इस तरह से मानव भ्रूण के मिलने से लोगों की संवेदनहीनता सामने आई है। भ्रूण को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। 

कुछ लोग इसे किसी कुवांरी युवती द्वारा लोकलाज के भय से फेंकने का अंदेशा जता रहे हैं तो कुछ लोग कन्या भ्रूण हत्या की आशंका भी जता रहे हैं। पुलिस ने बताया कि भ्रूण लगभग पांच माह का है। पोस्टमार्टम कर दिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही भ्रूण के लिंग का पता चल सकेगा। तो वही समाजिक संगठन के सहयोग से भ्रूण को दफनाया गया ।