×

धोखाधड़ी - शिक्षा के नाम पर हो रही लूट, संस्थान संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज 

अरविंद नागदा छह महीने के कोर्स के लिए किसी छात्र से 6 -7 हज़ार तो किसी छात्र से 15000 रुपये लेता था

 

जब क्लासेज के लिए छात्र संस्थान पहुंचे तब कोर्स को पूरा होने का कह दिया

उदयपुर के दुर्गा नर्सरी पर स्थित कम्प्यूटर साक्षरता मिशन कोर्स करवाने वाली संस्थान इम्पीरियल एजुकेशन ग्रीन होम संस्थान के संचालक के खिलाफ धोखादड़ी का आरोप दर्ज करवाया गया ।

ओल्ड आरटीओ निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र संपत लाल जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए जानकारी दी है कि अरविंद नागदा छह महीने के कोर्स के लिए किसी छात्र से 6 -7 हज़ार तो किसी छात्र से 15000 रुपये ले रहा था और साथ ही इस कोर्स को करने के बाद प्रमाण पत्र जारी किए यह कह कर की जारी प्रमाण पत्र सरकारी नौकरी में काम आएगा।

कोर्स के फीस जमा करवाने के बाद रोज क्लासेज नही ली गयी और बाद में लॉक डाउन लग गया । जब क्लासेज के लिए छात्र संस्थान पहुंचे तब कोर्स को पूरा होना बता दिया । छात्रों में प्रमाण पत्र के लिए कहा तो पहले 6 महीने प्रमाण पत्र की बातों को टालमटोल करते रहे लेकिन बाद में व्हाट्सएप्प के ज़रिए जाली प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए।

थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि संस्थान के संचालक के लिए एफ आईआर दर्ज कर दी गयी मामले की जांच की जा रही है ।