×

जान लेवा हमले के अभियुक्त 24 घंटे में गिरफ्तार 

भूपालपुरा की घटना 
 

उदयपुर 3 जनवरी 2022 । भूपालपुरा क्षेत्र में रविवार को रज़ा कॉलोनी निवासी मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद सलीम पर एक युवक ने जान लेवा हमला करने के लिए रफीक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में चलाई तमंचे से गोली रफीक के पाँव में लगी।  

पीड़ित ने इस घटना की रिपोर्ट भूलपालपूरा  थाने  में दर्ज करवाते हुए बताया की रफीक और उसका दोस्त आयड़ मस्जिद के पास खाना खा रहे थे।  इसी दौरान आरोपी यासीन वहां आया और जान लेवा हमला करने की नियत से रफीक पर फायरिंग कर दी। साथ ही रफीक ने यह भी बताया की यासीन ने तीन चार दिन पहले पीड़ित से 5 हज़ार रूपये उधार लिए थे।  

इस वारदात पर भूपालपुरा थानाधिकारी भवानी सिंह ने मामले पर कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर वांछित अपराधी यासीन मंसूरी पुत्र आसिफ मंसूरी निवासी लोहार कॉलोनी आयड़ भूपालपुरा उदयपुर को गिरफ्तार किया।