×

रामपुरा चौराहे पर बजरंग दल के सह संयोजक पर फायरिंग कर हत्या 

दो अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग

 

उदयपुर 6 फ़रवरी 2023। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के रामपुरा चौराहे पर बजरंग दल के पदाधिकारी सह संयोजक राजेंद्र उर्फ़ राजू परमार (तेली) पर आज शाम करीब साढ़े छह सात बजे दो अज्ञात हमलावरो ने फायरिंग कर दी।  हमले में घायल राजू परमार को पहले अरावली हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ से घायल की गंभीर हालत को देखते हुए एमबी अस्पताल लाया गया। जहाँ उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र उर्फ़ राजू परमार (तेली) रामपुरा चौराहे स्थित अपनी दुकान पिक एन्ड ईट (Pick & Eat) के बाहर जैसे ही अपनी फॉच्र्यूनर कार में सवार होने वाले थे तभी पैदल आये दो अज्ञात हमलावरों ने उस फायरिंग कर दी. तीन में से एक फायर उसके सर पे लगा जिनसे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।  हमले के बाद मौके से हमलावर पैदल ही फरार हो गए।  इस घटना के सीसीटीवी के कथित फुटेज भी वायरल हो रहे है। 

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर, डीएसपी शिप्रा राजावत, अंबामाता थाना समेत तीन चार थानों की पुलिस और जाब्ता मौके पर पहुँच गया और घटना की जांच शुरू कर दी है।  वहीँ सूचना पर बड़ी तादाद में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए। गोली मारने वाले बदमाश कौन थे, और हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालाँकि हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है।