गोगुंदा में पुलिस व तस्करों के बीच फायरिंग
1 करोड़ रुपए का 478 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
उदयपुर 25 फ़रवरी 2025 । ज़िले के गोगुंदा में पुलिस व तस्करों के बीच हुई आमने-सामने फायरिंग हुई। 1 करोड़ रुपए का 478 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गुजरात नंबर की लग्जरी कार से अवैध डोडा चूरा की तस्करी हो रही थी। तस्कर गोगुंदा हाईवे पर बायण माता कट पर की गई नाकेबंदी तोड़ भागे। तस्कर गाड़ी को गोगुंदा GSS की ओर छोड़कर जंगलों में भागे।
पुलिस ने करीब 2 किलोमीटर तक पीछाकर एक तस्कर को धर दबोचा, दूसरा फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी के दौरान प्लास्टिक के 22 कट्टों 478 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया।
अब पुलिस गिरफ्तार तस्कर से दूसरे फरार आरोपी तस्कर के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की कार्यवाही में अहम भूमिका प्रशिक्षु IPS माधव उपाध्याय के साथ कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह चारण, योगेंद्र सैन,शिवराज व वाहन चालक प्रकाश की रही.