×

CRIME - उदयपुर के बेदला गाँव स्थित बेदला माता मंदिर के समीप फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार 

बेदला के पूर्व सरपंच नरेश प्रजापत इस घटना में ज़ख़्मी हुए हैं।  नरेश की पत्नी निर्मला प्रजापत बेदला की वर्तमान सरपंच है।
 
तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मात्र 5 घंटे में दोनों आरोपियों को धर दबोचा 

आज दोपहर उदयपुर के बेदला गाँव में बेदला माता मंदिर के समीप हुई फायरिंग में बेदला के पूर्व सरपंच को कंधे पे गोली लगी है।

पुरानी रंजिश के चलते, कुछ युवकों ने बेदला के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच निर्मल प्रजापत के पति नरेश प्रजापत पर पिस्टल से गोलियां दागी, जिसके बाद कंधे पर गोली लगने से ज़ख़्मी हुए नरेश को अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में परिजनों एवं नरेश से पूछताछ करने पुलिस के अफसर पहुँच गए हैं।

UPDATE: पुलिस ने मात्र 5 घंटे में तुरंत कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपी  - कमलेश प्रजापत और गोपाल प्रजापत को धर दबोचा। ्दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।